उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर शुगर मिल ने गन्ना किसानों को किया ₹11.31 करोड़ भुगतान - रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल

लक्सर स्थित रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने 11.31 करोड़ रुपए गन्ना किसानों को भुगतान किया है. मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि 8 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 11.31 करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया गया है.

Laksar Sugar Mill
लक्सर शुगर मिल

By

Published : Dec 3, 2021, 10:33 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के गन्ना समर्थन मूल्य (sugarcane support price) घोषित करने के बाद रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल (Raibahadur Narayan Singh Sugar Mill) प्रबंधन लक्सर ने किसानों को इस वर्ष पेराई सत्र में भुगतान करना शुरू कर दिया है. मिल प्रबंधन की ओर से 11.31 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान (payment to farmers) जारी किया गया है.

किसानों को गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल की स्थिति बहुत अच्छी है. लक्सर शुगर मिल ने पिछले पेराई सत्र का पूरा गन्ना भुगतान किसानों को पहले ही कर दिया था. इस वर्ष के पेराई सत्र में भी सरकार के गन्ना समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद मिल ने सबसे पहले किसानों को भुगतान जारी किया है.

ये भी पढ़ें:नर्सिंग भर्ती परीक्षा के निर्णय पर भड़के छात्र, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका

लक्सर स्थित रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि 8 नवंबर से मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ था. 8 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 11.31 करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया गया है. महाप्रबंधक ने समिति से गन्ना पर्ची मिलने के बाद ही किसानों से खेत में गन्ने की कटाई शुरू कर साफ सुथरा गन्ना शुगर मिल में लाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details