उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी, बिना अनुमति चल रहा था मिनी बार - raid on laksar english liquor store

लक्सर एसडीएम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारा. जिसमें भारी अनियमितता पाई गई. साथ ही बिना लाइसेंस का मिनी बार चलाया जा रहा था.

अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी
अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी

By

Published : Nov 3, 2021, 7:20 PM IST

लक्सर:एसडीएम को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में शराब के ठेकों पर ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है और बिना लाइसेंस के मिनी बार चलाये जा रहे हैं. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने बालावाली तिराहे स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान वहां भारी अनियमितता मिली.

एसडीएम वैभव गुप्ता ने लक्सर स्थित ओवर ब्रिज के पास स्वाति कर्णवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी की. जहां उन्होंने देखा कि 10 बजे के बाद भी शराब की दुकान खुली हुई थी. इसके ठीक बगल में अवैध रूप से सरकारी कैंटीन के रूप में मिनी बार भी चलाया जा रहा था. अचानक हुई छापेमारी से वहां शराब पी रहे लोग नौ दो ग्यारह हो गए. मौके से शराब व बीयर की खाली बोतलें मिलीं.

ये भी पढ़ें:डोईवाला में पटाखों की दुकान में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

मौके पर मौजूद सेल्समैन से एसडीएम ने कागजात दिखाने को कहा तो वह एसडीएम से अभद्रता करने लगा. एसडीएम के आदेश पर उस सेल्समैन को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि इस अंग्रेजी शराब की दुकान पर भारी अनियमिततायें मिली हैं. इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details