लक्सरःसड़क हादसे में घायल होने के बाद लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. ऐसे में गोपाल राम बिनवाल ने एसडीएम लक्सर का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कई फरियादी अपनी शिकायतें और समस्याओं को लेकर आए. जिनका निराकरण भी किया गया.
दरअसल, लक्सर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में पुलिस विभाग समेत तहसील संबंधित समस्त विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि तहसील दिवस के दौरान 22 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में कुछ विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहे. जिनसे अनुपस्थिति के कारण का स्पष्टीकरण लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित की जाएगी.
वहीं, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने साफतौर पर कहा कि तहसील दिवस की जो शिकायतें हैं. इन पर निश्चित रूप से 10 दिन के अंदर अपने स्तर से समीक्षा करेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि तहसील दिवस में शिकायतें रिपीट ना हो और जो भी शिकायतें विभागों को निस्तारण के लिए दी गई है, उनका 7 दिन के अंदर निस्तारण कर अवगत कराने के लिए कहा गया है.