लक्सर:दरगाहपुर गांव में विकास कार्यों में धांधली की जांच और निकासी नाले के निर्माण समेत तीन मांगों को लेकर ग्रामीण अनशन पर बैठ गया था. जिसे लक्सर एसडीएम ने जूस पिलाकर खत्म कराया. एसडीएम ने ग्रामीण की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
लक्सर तहसील के दरगाहपुर गांव निवासी कपिल कुमार ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली कर सरकारी धन का बंदरबाट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने और गांव में जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है. वहीं, ग्राम प्रधान की ओर से उसके खिलाफ दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर मुकदमा खारिज किए जाने की मांग को लेकर शासन- प्रशासन को पत्र भेजा था.