उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ने का भुगतान, किसानों के चेहरे खिले

लक्सर में गन्ना किसानों का रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का 57 करोड़ 59 लाख रुपया जारी कर दिया है. जल्द ही गन्ना समिति किसानों के खाते में उनका भुगतान जमा करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 10:35 PM IST

लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर ने वर्तमान पेराई सत्र में किसानों के गन्ने का 57 करोड़ 59 लाख रुपया जारी कर दिया है. शुगर मिल ने भुगतान का चेक गन्ना समिति को भेज दिया है. जल्द ही समिति द्वारा किसानों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बता दें लक्सर शुगर मिल भुगतान के मामले में जिले का अग्रणी मिल है. मिल समय से पहले ही किसानों को भुगतान जारी करती रहती है. किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से अपना भुगतान जारी किए जाने की मांग की जा रही थी. इसे देखते हुए लक्सर शुगर मिल ने नई पेराई सत्र का एक मार्च से 30 मार्च तक का भुगतान 57 करोड़ 59 लाख रुपए जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें:मां बाल सुंदरी का डोला पहुंचा चैती मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

लक्सर शुगर मिल के अपर प्रधान प्रबंधक (यूनिट) एसपी सिंह ने कहा किसानों को भुगतान का चेक गन्ना विकास समिति लक्सर को भेज दिया गया है. एसपी सिंह ने किसान से अपील की है कि इस समय गन्ने की फसल में रोग और कीटों के प्रकोप का समय चल रहा है. इसलिए अच्छी और निरोग गन्ने की फसल के कीटों का निदान आवश्यक है. किसी भी प्रकार का कीट और रोग दिखाई देने पर किसानों को चाहिए कि वह इसकी जानकारी चीनी मिल और गन्ना विभाग को दे. ताकि समय से कीटों के प्रकोप से छुटकारा मिल सके.

लक्सर गन्ना विकास समिति के मुख्य सचिव सूरज भान सिंह ने बताया शुगर मिल की ओर से भेजे गए चेक को बैंक में लगाया जाएगा. धनराशि समिति के खाते में आने पर उसे किसानों के खाते में भेजी जाएगी. वही, लक्सर शुगर मिल की ओर से किसानों का भुगतान होने किसानों के चेहरे खिल उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details