लक्सरःहरिद्वार के लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने क्षेत्र के किसानों का 43.28 करोड़ का गन्ने का भुगतान कर दिया है. शुगर मिल ने 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का 43.28 करोड़ गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया है. मिल द्वारा चालू सत्र में अभी तक 487.59 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल राज्य में प्रथम स्थान पर है.
शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि शुगर मिल की ओर से 16 से 30 अप्रैल तक का 43.28 करोड़ का गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया गया है. इससे किसानों को 30 अप्रैल तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि शुगर मिल द्वारा अभी तक किसानों का 487.59 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गन्ने की बुवाई के दौरान खेत में ट्राइकोडरमा का प्रयोग अवश्य करें.