उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार - लहन नष्ट किया

लक्सर और खानपुर पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब की भट्टी और लहन को नष्ट किया.

laksar
लक्सर

By

Published : Jan 2, 2022, 3:35 PM IST

लक्सरःकच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर पुलिस और लक्सर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने 28 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टी को नष्ट किया. साथ ही शराब बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस व खानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 लीटर शराब, शराब की भट्टी व 100 लीटर लहन नष्ट की. ये कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में हुई. टीम ने अलग-अलग स्थानों से आरोपी जोगा सिंह निवासी राजपुरा व अजय उर्फ सीताराम निवासी ग्राम कलसिया को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर शराब बनाने का सामान नष्ट किया है.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में बेखौफ घूमता दिखा बाघ, दशहत में लोग

इसके अलावा एक अन्य घटना में लक्सर पुलिस ने पुरवाला बिश्गपु बाढ़ गंगा नदी के किनारे और छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी नष्ट की. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने का 100 लीटर लहन नष्ट किया. फरार आरोपी नरेश पुत्र कुशाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details