उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाराबंकी शराब कांड के बाद हरकत में आया लक्सर प्रशासन, 3000 लीटर लहन नष्ट कर एक ग्रामीण को पकड़ा - क्राइम न्यूज

आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी कर 3000 लीटर लहन नष्ट किया है. साथ ही एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रशासन ये अभियान लगातार जारी रखेगा.

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई.

By

Published : May 29, 2019, 5:51 PM IST

लक्सर: मंगलवार को यूपी के बाराबंकी में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई. शराब से हुई इन मौतों के बाद उत्तराखंड पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. आबकारी विभाग ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी कर 3000 लीटर से अधिक लहन नष्ट किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने कच्ची शराब में प्रयुक्त होने वाला 3000 लीटर से अधिक लहन नष्ट कर दिया. साथ ही शराब के इस अवैध कारोबार में लिप्त एक ग्रामीण को मौके से दबोचा है, जबकि उसके कई साथी फरार हो गए.

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई.

पहले भी 100 लोगों को निगल चुकी है जहरीली शराब
बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड राज्य के रुड़की क्षेत्र में जहरीली शराब ने जमकर तांडव मचाया था. जहरीली शराब पीने से उत्तराखंड-यूपी के सहारनपुर जिले के 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही सैकड़ों की तादाद में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. वहीं, मंगलवार को यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पौड़ी में ड्यूटी से नदारद रहने पर 10 शिक्षकों को किया बर्खास्त

हरकत में आया पुलिस और आबकारी विभाग
यूपी की घटना को देखते हुए हरिद्वार जिले की पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आ गया है, जिसके चलते आबकारी विभाग के निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के डेरा कराल गांव के जंगल में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध भट्टी में शराब बनते हुई पकड़ी. छापे के दौरान यहां अफरा-तफरी मच गई. साथ ही टीम ने मौके से एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है. टीम ने 3000 लीटर से अधिक लहन नष्ट कर, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

29 मई से 2 जून तक जारी रहेगा अभियान
आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास ने बताया कि पकड़े गए ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही अन्य फरार आरोपियो की तलाश जारी है. यूपी के बाराबंकी में हुई इस घटना के बाद 29 मई से 2 जून तक छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, आरोपी द्वारा बताए गए नामों के आधार पर अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details