लक्सर: मंगलवार को यूपी के बाराबंकी में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई. शराब से हुई इन मौतों के बाद उत्तराखंड पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. आबकारी विभाग ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी कर 3000 लीटर से अधिक लहन नष्ट किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने कच्ची शराब में प्रयुक्त होने वाला 3000 लीटर से अधिक लहन नष्ट कर दिया. साथ ही शराब के इस अवैध कारोबार में लिप्त एक ग्रामीण को मौके से दबोचा है, जबकि उसके कई साथी फरार हो गए.
पहले भी 100 लोगों को निगल चुकी है जहरीली शराब
बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड राज्य के रुड़की क्षेत्र में जहरीली शराब ने जमकर तांडव मचाया था. जहरीली शराब पीने से उत्तराखंड-यूपी के सहारनपुर जिले के 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही सैकड़ों की तादाद में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. वहीं, मंगलवार को यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.