लक्सर:ऋषिपाल हत्याकांड में फरार चल रहे पांचों नामजद आरोपियों पर इनाम घोषित करने के बाद पुलिस ने अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपियों के गांव पहुंचकर उनके घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए.
लक्सर पुलिस के मुताबिक बालावाली गांव निवासी किसान ऋषि पाल की 16 दिसंबर 2021 को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी भगवानपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के चचेरे भाई संदीप की ओर से आरोपी 4 सगे भाई सोनू, मोनू, अरुण, कुंवरपाल व एक अन्य आकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन पांचों आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.