लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बाणगंगा नदी में अवैध खनन कर रही एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है. दरअसल गंगा और बाणगंगा नदी से सटे इलाकों में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है.
देर रात भिक्कमपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बारिश का फायदा उठाकर जेसीबी से बाणगंगा नदी में खनन कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख खनन कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाकर पुलिस चौकी ले आई और एमवी एक्ट में दोनों वाहनों को सीज कर दिया.