लक्सर:बीते दिनों मोमबत्ती फैक्ट्री में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ ही पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि नगर की गंगा विहार कॉलोनी में विजय गोयल की मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है. जहां पिछले माह 7 मई को विजय की फैक्ट्री से मोमबत्ती और नगदी की चोरी हुई थी. मामले में फैक्ट्री स्वामी ने लक्सर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री में कार्यरत पति- पत्नी को लक्सर क्षेत्र के खेड़ी गांव के पास से अरेस्ट किया. वहीं दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.