उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

लक्सर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 15 हजार नगदी भी बरामद की है.

laksar Police revealed theft case
चोरी का हुआ खुलासा

By

Published : Oct 6, 2021, 7:41 PM IST

लक्सर: खानपुर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच में हुई चोरी का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगदी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 15 हजार कैश भी बरामद किया है.

खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर चौकी क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच है. इसी ब्रांच से अज्ञात चोरों मंगलवार देर रात को शटर तोड़कर 15 हजार रुपए चोरी किए थे. सुबह आसपास के लोगों की टूटे हुए शटर पर नजर पड़ी तो ब्रांच मैनेचर को सूचना दी गई. ब्रांच मैनेचर परवेज हसन ने पुलिस को घटना की सूचना.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया. गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में टीम ने लोगों से जानकारी जुटाने शुरू की. कुछ घंटों के प्रयास से ही आरोपी को चोरी की नगदी के साथ दबोच लिया.

ये भी पढ़ें:सिलाई सेंटर की आड़ में महिलाओं से छेड़खानी करता है संचालक, पीड़िताओं ने थाने में की शिकायत

खानपुर थाना प्रभारी अभिनव शर्मा ने कहा कि देर रात अज्ञात चोर ने मिनी बैंक का शटर तोड़कर बैंक में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया था, जिसमें आरोपी को दबोच लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कपिल देव पुत्र दिनेश ऋषि चंद्र निवासी ग्राम वार्ड नंबर 6 मोती नगर थाना, जिला अररिया, बिहार बताया है. जो हाल फिलहाल में राणा सरिया फैक्ट्री, ग्राम गनोली, लक्सर में रह रहा है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details