उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसी के घर गए युवक से लोगों ने की थी मारपीट, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज - मारपीट

मारपीट मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि वह अपने मौसी के घर आया हुआ था. उसका इस मामले में कोई लेना-देना था ही नहीं. लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 1:12 PM IST

लक्सर:रिश्तेदारी में आये हुए युवक को घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी विजय कुमार ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 22 फरवरी को वह लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही फतवा गांव में अपनी मौसी बाला देवी के घर गया हुआ था. इस दौरान गांव में एक बारात आई हुई थी. वह सड़क किनारे खड़ा होकर घुड़चढ़ी देख रहा था. इसी दौरान बारातियों व कुछ ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस बीच वह अपनी मौसी के घर पर जाकर बैठ गया. आरोप है कि इसी दौरान गांव के मोहित सैनी, मनीष सैनी, सागर सैनी, राजन सैनी, देव सैनी, मदन सैनी तथा अनिल सैनी हाथों में लाठी डंडे व बेल्ट आदि लेकर उसकी मौसी के घर में घुस आए तथा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-रुड़की पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़, दो गौ तस्करों को लगी गोली, तीन फरार

मारपीट करने वाले लोगों का आरोप था कि वह भी बारात में शामिल है तथा उसने भी उनके साथ मारपीट की है. जबकि उसका कहना था कि उसका बारात से कोई वास्ता नहीं है. लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी. आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए. पुलिस को मामले की शिकायत की गई. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए. जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details