उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेठ ने महिला ने साथ की थी छेड़छाड़, 5 महीने के बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

लक्सर कोर्ट ने 5 महीने पुराने मामले पर लक्सर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए, इसके बाद कोतवाली ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 3, 2021, 11:03 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जसपुर रंजीतपुर निवासी एक महिला के पांच महीने पुराने मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की.

मामले के तहत लक्सर के एक गांव की रहने महिला ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2013 में हुई थी. शादी के बाद उसे दो लड़की व एक लड़का हुआ. पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से उसका जेठ उस पर गलत नजर रखता था.

पीड़िता ने बताया कि 18 मार्च 2021 की शाम जब उसका पति घर पर मौजूद नहीं था और वह अपने कमरे में आराम कर रही थी. तभी अचानक जेठ उसके कमरे में जबरन घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकर करने लगा. उसने किसी तरह स्वयं को छुड़ाया और कमरे से बाहर निकल कर शोर मचाया. इस दौरान जेठ ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया. बच्चों की खातिर वह चुप हो गई, लेकिन उसने घटना की पूरी जानकारी अपने मायके वालों को दी.

इसके बाद महिला का भाई उसके जेठ से बात करने गांव आए, लेकिन आरोपी जेठ और उसके साथियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की, जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से लक्सर चिकित्सालय भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें इलाज के लिए हरिद्वार रेफर करना पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में विवाद के बाद पत्नी गई मायके, पति ने लगा ली फांसी

इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना की तहरीर लक्सर कोतवाली को दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने 6 मई 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्र भेजकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की मांग की. लेकिन उक्त मामले में फिर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने 18 मई 2021 को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. वहीं, अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय के आदेश पर कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details