लक्सर: लक्सर में तीन साल की मासूम के साथ रेप के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपने 3 साल के बेटे के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने गांव के ही एक नाबालिग किशोर पर आरोप लगाया है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला (Dowry harassment case in Alawalpur village) सामने आया है. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar kotwali police) ने आरोपी पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ऊद गांव निवासी पूनम देवी ने मामले में न्यायालय को पत्र देकर बताया कि साल 2017 में उसकी शादी अलावलपुर गांव निवासी अमित के साथ हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे.