उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Laksar Forest में बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने ड्रोन की मदद से मारा छापा, 20 हजार लीटर लहन की नष्ट

लक्सर पुलिस ने होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. डेरा कलाल के घने जंगलों में छापेमारी करते हुए 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 5:25 PM IST

लक्सर: पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से कच्ची शराब के भंडारण को नष्ट किया है. इस मौके पर पुलिस ने 20 हजार लीटर लहन एवं शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया है. इसके साथ ही पुलिस शराब तस्करों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है. दरअसल, होली के मौके पर लक्सर के बाजारों में कच्ची शराब बेचने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में पुलिस अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ने में जुट गई है.

उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाना है: बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार लक्सर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डेरा कलाल के घने जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशी ली और गड्ढों के अंदर छिपाकर रखी गई 20 हजार लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों में हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें: Liquor Shops Raid: आबकारी अधिकारी ने हरिद्वार के शराब ठेकों पर मारा छापा, ऑफर देख उड़े होश

20 हजार लीटर लहन नष्ट की: लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार होली के उत्सव को देखकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना और ड्रोन कैमरे की मदद से डेरा कलाल के घने जंगलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान जगह-जगह गड्ढे बनाकर छिपाई गई 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही शराब बनाने वाले तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है और शीघ्र ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details