लक्सर: नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास के एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. आरोपी को कुआं खेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों लक्सर कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. जिसमें उसने पुलिस का बताया था कि यूपी के बुलंदशहर का रहने वाले एक युवक उनकी नाबालिग बेटी और परिजनों की आपत्तिजनक फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल की गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फोटो वायरल वाले युवक को कुआं खेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.