उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, मोबाइल बरामद - लक्सर पुलिस

लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल बरामद किये हैं.

laksar
आरोपी

By

Published : Jul 25, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 10:52 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 10 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

पुलिस सीओ राजन सिंह ने बताया कि कबूलपुरी रायघाटी के एक व्यक्ति ने लक्सर कोतवाली में मोबाइल चोरी की घटना की तहरीर दिया गया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की.

छानबीन के दौरान दो युवकों की निशानदेही की गई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम गौतम पुत्र रतिराम निवासी भिक्कमपुर और राजबीर पुत्र मुल्लड़ सिंह निवासी भिक्कमपुर के रूप में पहचान हुई है.

पढ़ें:नैनीताल: सुयालबाड़ी में नदी में गिरी कार, बागेश्वर के तीन लोगों की मौत

पुलिस के पूछताछ के दौरान इन युवकों के पास से कबूलपुर रायघाटी के हरी सिंह का मोबाइल बरामद कर लिया गया. एक मोबाइल बरामद होने के बाद आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके पास से दस और मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details