उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

लक्सर पुलिस ने टीकमपुर गांव में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. दोनों आरोपियों के पास से चोरी की रकम और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//uttarakhand/05-July-2022/uk-har-03-theft-revealed-two-thieves-arrested-vis-ukc10018_05072022183409_0507f_1657026249_68.jpg
http://10.10.50.75//uttarakhand/05-July-2022/uk-har-03-theft-revealed-two-thieves-arrested-vis-ukc10018_05072022183409_0507f_1657026249_68.jpg

By

Published : Jul 5, 2022, 8:09 PM IST

लक्सर:बीते दो दिन पहले टीकमपुर गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम शौकीन और वाजिद है, जो लक्सर के ही सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं. जिनके पास से पुलिस को 22,000 की नकदी, एक बैटरी और सरिया भी बरामद हुआ है.

दरअसल, बीते रविवार की रात को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टीकमपुर गांव निवासी परमजीत के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर 20,000 की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे. वहीं, चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. पीड़ित परमजीत की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर पंचवली के पास से शौकीन और वाजिद नाम के दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-देहरादून: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में VIVO के दफ्तर में ED की छापेमारी

वहीं, पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों ने टीकमपुर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली. पुलिस को इनके पास से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों चोर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं, दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details