लक्सर:कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों भोगपुर और खादर गांव में चोरी हुए ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अभी आरोपियों के दो साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है.
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि 10 जनवरी को भोगपुर गांव निवासी नरेश का अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर लिया था. वहीं, 21 दिसंबर 2019 को बसेड़ी खादर गांव निवासी शमशेर का भी एक सोनालिका ट्रैक्टर चोरों ने चोरी कर लिया था. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की मदद से दोनों ट्रैक्टर रुड़की चुंगी से मलीरा गांव की तरफ जाते हुए बरामद कर लिये हैं. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, चोर कोहरे व धुंध का फायदा उठाकर घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों का रेकी कर निशाना बनाते थे और उन्हें मेरठ मुजफ्फरनगर में सस्ते दामों पर बेच देते थे.