उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, दो फरार - दो चोर गिरफ्तार

लक्सर क्षेत्र में बीते दिनों चोरी हुए दोनों ट्रैक्टर को पुलिस ने दो चोरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी हरिद्वार ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चोर कोहरे का फायदा उठाकर घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों का रेकी कर निशाना बनाते थे.

Laksar
ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 11:35 PM IST

लक्सर:कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों भोगपुर और खादर गांव में चोरी हुए ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अभी आरोपियों के दो साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है.

ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि 10 जनवरी को भोगपुर गांव निवासी नरेश का अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर लिया था. वहीं, 21 दिसंबर 2019 को बसेड़ी खादर गांव निवासी शमशेर का भी एक सोनालिका ट्रैक्टर चोरों ने चोरी कर लिया था. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की मदद से दोनों ट्रैक्टर रुड़की चुंगी से मलीरा गांव की तरफ जाते हुए बरामद कर लिये हैं. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, चोर कोहरे व धुंध का फायदा उठाकर घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों का रेकी कर निशाना बनाते थे और उन्हें मेरठ मुजफ्फरनगर में सस्ते दामों पर बेच देते थे.

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का किया दूधाभिषेक

एसएसपी हरिद्वार ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि दो चोर अभी भी फरार है. फरार आरोपियों के खिलाफ लूट और अवैध हथियार के दर्जनों केस यूपी और उत्तराखंड में दर्ज हैं. एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने को घोषणा की है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details