लक्सरःहरिद्वार की लक्सर पुलिस ने दो चोरों को 24 मोबाइल फोल्डर और चोरी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लक्सर कोतवाली के अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के नफीस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान से 100 मोबाइल फोल्डर और 30 हजार नकद राशि चोरी हुई, जिसमें लक्सर कोतवाली के द्वारा मुकदमा दर्ज कर चौकी प्रभारी मनोज कुमार व अंकुश शर्मा ने खोजबीन की और सुल्तानपुर से दोनों चोरों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक, दुकानदारों ने ही इन दोनों पर चोरी का शक जताया था. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया और गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी का जुर्म कबूल किया. चोरों ने अपना नाम लुकमान निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी व गुलजार निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर बताया है.
ये भी पढ़ेंः राजधानी दून से चल रहा था इंटरनेशनल सेक्स रैकेट, 8 महिलाओं समेत 11 गिरफ्तार
लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों चोरों के पास से चोरी किए गए 24 मोबाइल फोल्डर और 44150 रुपये नकद बरामद हुए हैं बाकी मोबाइल फोल्डर चोरों ने बेच दिए हैं. दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है.