लक्सर: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर लादपुर गांव से स्मैक की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों स्मैक तस्कर कोतवाली क्षेत्र के ही लादपुर खुर्द और जैनपुर खुर्द गांव के निवासी हैं.