लक्सर: खनन कारोबारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खनन कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने निहेंदपुर गांव निवासी एक अधिवक्ता और उसके चाचा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने खनन कारोबारी से रंगदारी देने की धमकी दी थी.
पंजाब के पटियाला निवासी अमृतपाल सिंह की फर्म गुरु कृपा ट्रेडर्स द्वारा निहेंदपुर गांव के निकट मत्स्य पालन के लिए तालाब की खुदाई कराई जा रही है. फर्म के हिस्सेदार रूपेंद्र सिंह, निवासी जगतार नगर, पटियाला, तालाब की खुदाई का कार्य करा रहे हैं.
रूपेंद्र सिंह ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निहेंदपुर गांव निवासी नासिर और उसका चाचा खुशनूद ने तालाब की खुदाई के कार्य की प्रशासन से झूठी शिकायत कर उन्हें काफी समय से परेशान करते चले आ रहे हैं. नासिर पेशे से अधिवक्ता है और लक्सर तहसील में प्रैक्टिस करता है.
ये भी पढ़ें:काशीपुर में मानवता शर्मसार, सड़क किनारे मिला नवजात का शव
रुपेंद्र के अनुसार जांच में हर बार शिकायतें झूठी पाई गई है. आरोप है कि चाचा भतीजे से उसने झूठी शिकायत किए जाने की बारे में पूछा तो उन्होंने शिकायत नहीं करने को लेकर 10 लाख रुपए की मांग की.
कारोबारी रूपेंद्र का आरोप है कि दो दिन पूर्व जब वह अपने साथी भूपेंद्र ठाकुर के साथ सुल्तानपुर जा रहा था तो रास्ते में अधिवक्ता नासिर और उसके चाचा खुशनूद ने तीन चार अज्ञात लोगों के साथ उन्हें रोक लिया और पैसों की मांग की. जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो उनके साथ मारपीट की गई. जिस पर उसका साथी भूपेंद्र ठाकुर बुरी तरह घायल हो गया.
अपनी जान बचाने के लिए रूपेंद्र ने अपने पास मौजूद पचास हजार की नकदी नासिर और खुशनूद को दे दी और बाकी की रकम बाद में देने को कहा. तब जाकर उनकी जान बच सकी. उसके साथी भूपेंद्र का हरिद्वार के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कारोबारी रूपेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता नासिर व उसके चाचा खुशनूद को गिरफ्तार कर लिया है.