लक्सर:पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार (Three thieves arrested in Laksar) किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलीम, जॉनी और इसरार है. ये सभी लक्सर तहसील के खेड़ी खुर्द गांव के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
लक्सर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया - Laksar police arrested three thieves
लक्सर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोरों ने लक्सर में आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
![लक्सर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया laksar police arrested three thieves](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16208643-thumbnail-3x2-gf.jpg)
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरी(Incidents of theft in Laksar) की घटना बढ़ती जा रही थी. चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. एक चोरी का खुलासा होते ही दूसरी जगह पर चोरी हो जाती थी. बीते गुरुवार रात को पुलिस टीम को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पढे़ं-UKSSSC की सचिवालय गार्ड भर्ती का पेपर भी हुआ था लीक, ₹10 लाख में बिका था प्रश्व पत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर ने बेचा था
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ी खुर्द गांव के कब्रिस्तान के पास तीन चोरों को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से कंप्यूटर पार्ट्स, पंपिंग सेट और एक बैटरी समेत अन्य कई सामान बरामद किए है. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया गिरफ्तार चोरों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इन्होंने लक्सर क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.