उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बढ़ी शराब तस्करों की सक्रियता, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - arrested three liquor smugglers

लक्सर में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है. पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर एक्टिव हो गये हैं. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया

By

Published : Sep 9, 2022, 9:53 PM IST

लक्सर:पंचायत चुनाव के चलते हरिद्वार में अवैध शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. जिसे देखते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई है. इस कड़ी में लक्सर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है.

दरअसल, लक्सर में पंचायत चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को खानपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र के डेरियो गांव से गिरफ्तार नफर नाम के शराब तस्कर से 5 लीटर कच्ची शराब और ब्राह्मण वाला गांव से गिरफ्तार पवन के पास से भी 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.

पढे़ं-कैबिनेट BIG NEWS: UKSSSC के 5 एग्जाम रद्द, बिल लाओ और इनाम पाओ और प्रिसिंपल पदों पर एग्जाम

इसके साथ ही रायसी चौकी पुलिस ने प्रदीप नाम के शराब तस्कर को महाराजपुर कला गांव से गिरफ्तार किया. प्रदीप के कब्जे से 192 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. लगातार टीमें बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details