लक्सर:पंचायत चुनाव के चलते हरिद्वार में अवैध शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. जिसे देखते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई है. इस कड़ी में लक्सर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है.
दरअसल, लक्सर में पंचायत चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को खानपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र के डेरियो गांव से गिरफ्तार नफर नाम के शराब तस्कर से 5 लीटर कच्ची शराब और ब्राह्मण वाला गांव से गिरफ्तार पवन के पास से भी 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.