लक्सर: कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक बाइक चोरों को गिरफ्तार (Three bike thieves arrested in Laksar) किया है. गिरफ्तार किए गए आकाश और अनुज नाम के आरोपी लक्सर के अकोधा खुर्द गांव और सागर भगवानपुर के मनमाजरा गांव का निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई छह मोटरसाइकिल भी बरामद (6 motorcycles recovered ) की हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है.
लक्सर पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद - बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
लक्सर में पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा (Bike theft revealed in Laksar) किया है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार (Three bike thieves arrested in Laksar ) किया है. चोरों से 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद (6 motorcycles recovered) की गई हैं.
दरअसल, लक्सर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर गांव स्थित बेगम पुल के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. बरामद मोटरसाइकिलओ को आरोपियों ने लक्सर पथरी और ज्वालापुर के आसपास इलाकों से चोरी किया था.
पढे़ं-गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी फर्जी नंबर की प्लेट लगाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिससे वे सीसीटीवी फुटेज और पुलिस चेकिंग से बचते थे. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है.