उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल

लक्सर पुलिस ने रेलवेकर्मी के आवास पर हुई चोरी का खुलासा किया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, इन आरोपियों के पास से चोरी की गई लैपटॉप बरामद हुआ है.

लक्सर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
लक्सर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

By

Published : Jun 21, 2022, 9:04 PM IST

लक्सर: रेलकर्मी के आवास पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में तीन आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेज दिया.

लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने कहा रेलकर्मी सोनू कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 17 जून को वह अपने कमरे को ताला लगाकर ड्यूटी पर गया था. इस बीच पीछे का दरवाजा खोलकर चोर उसके कमरे में घुसे और वहां रखे लैपटॉप और 7 हजार की नकदी चोरी कर ली. शाम को वापस लौटने पर उसे चोरी का पता लगा.

ये भी पढ़ें:उधमसिंह नगरः अवैध खनन पर बाजपुर प्रशासन का एक्शन, 11 वाहन सीज

रेलकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ लक्सर के भुरनी मार्ग पर गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को मुखबिर से आरोपियो के आने की सूचना मिली. सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया.

पुलिस ने आरोपियो के पास से रेलकर्मी के आवास से चोरी किया गया लैपटॉप और चार्जर बरामद किया. चौकी प्रभारी जसवीर सिंह नेगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियो ने अपने नाम नितिन, निवासी नरोजपुर रोड लक्सर, अंकित निवासी केशवनगर लक्सर और ऋतिक निवासी सीमली लक्सर बताया. तीनों आरोपियों को न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details