लक्सर:कोतवाली पुलिस ने नोएडा क्षेत्र से करीब 7 साल से फरार चल रहे एक पांच हजार के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इस आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है. एसपी देहात स्वपन किशोर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि वाजिदपुर गांव के निवासी राकेश पुत्र कोलो ने आपसी रंजिश के चलते साल 2013 में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. राजीव नाम के व्यक्ति का अपहरण कर आरोपी ने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुआखेड़ा के जंगल में फावड़े से उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को खेत में छिपा दिया और फरार हो गया था.
हत्यारोपी नोएडा से गिरफ्तार ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर
हत्या के सम्बन्ध में मृतक राजीव के भाई ने कोतवाली लक्सर में मामला दर्ज करवाया था. हत्या आरोपी पकड़े जाने के भय से फरार चल रहा था. वहीं, हत्या आरोपी ने गांव वाजिदपुर में अपनी सम्पत्ति खुर्द-बुर्द कर अपनी पहचान छुपा रखी थी. वह नाम और पता बदल बदलकर रह रहा था.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी
जिसके कारण अदालत ने भी उसे फरार घोषित कर दिया था. पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों को पकड़ने हेतु अभियान चलाया हुआ है. लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा हत्यारे के निवास वाजिदपुर में दो साल पहेल उपनिरिक्षक संजय रावत कानि नसीबुद्दीन द्वारा दबिश दी गयी. परन्तु हत्या आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. पुलिस लगातार हत्या की जानकारी में जुटी थी. पुलिस ने इसके लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया.
यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी ने पुलिस टीम बनाकर जिम्मेदारी तेज तर्रार उपनिरिक्षक मनोज नौटियाल को सौंपी. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुखबिर तंत्र पर मजबूत पकड़ रखने वाले कानि अव्वल सिंह को भी टीम में शामिल किया गया. जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम रवाना हुई. चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को हत्यारोपी के नोएडा में होने की सूचना मिली. जिसके बाद लक्सर पुलिस ने नोएडा में डेरा डाल दिया.
पढ़ें-मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन को लेकर हुई चर्चा
पिछले दिनों मुखबिर से पुलिस को सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो कि बागपत जिले का रहने वाला है और अंडे की ठेली लगाता है. वह काफी समय से यहीं पर रह रहा है. अंडे की ठेली पर कई दिनों की निगरानी के बाद हत्यारोपी की शिनाख्त हुई. जिसके बाद हत्या आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को पूछताछ के लिए लक्सर कोतवाली लाया गया. जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.