लक्सर:ठक-ठक गैंग के सक्रिय अंतरराज्यीय सदस्य को हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को चोरी के रुपयों व घटना में प्रयुक्त कार के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार पुलिस अब अन्य क्षेत्रों में की गई घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में दिल्ली से चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है.
क्या है ठक ठक गैंग?
ठक-ठग गैंग भीड़-भाड़ वाले चौराहों एवं सड़कों पर गाड़ियों के शीशे पर ठक-ठक करके चालक को अपनी बातों में उलझा कर गाड़ी से कीमती मोबाइल, पर्स आदि चोरी करते हैं. 12 जून को लक्सर में रजत कुमार निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की के कार के शीशे को ठक-ठक करके बोनट से उनकी गाड़ी का तेल टपकने की बात कहकर गैंग ने कार में रखे 30 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.