उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 10.75 किलो डोडा पोस्त बरामद - डोडा-पोस्ट

लक्सर पुलिस ने कुआंखेडा पिकेट से 10.75 किलो ग्राम डोडा-पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है.

laksar
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 8:45 PM IST

लक्सर:क्षेत्र में लक्सर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कुआंखेडा चेकपोस्ट के पास वाहनों की चेंकिग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक कार से 10.75 किलो ग्राम डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी के द्वारा टीम गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर कुआंखेडा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक एक व्यक्ति को 10.75 किलो ग्राम डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें:उल्का पिंड खरीदने की लालच में रिटायर फौजी ने गंवाए करोड़ों रुपये, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में उसने अपना नाम कासिम पुत्र हासिम निवासी कुआंखेडा बताया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details