लक्सर:क्षेत्र में लक्सर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कुआंखेडा चेकपोस्ट के पास वाहनों की चेंकिग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक कार से 10.75 किलो ग्राम डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी के द्वारा टीम गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर कुआंखेडा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक एक व्यक्ति को 10.75 किलो ग्राम डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया.