लक्सर:क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में आज लक्सर पुलिस मुखबिर की सूचना परकोतवाली के भीकमपुर चौकी क्षेत्र के रायघटी गांव पहुंची. जहां अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की भट्टी और 1 हजार लीटर लहन को नष्ट किया. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री
भीकमपुर चौकी पुलिस मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात गांव रायघटी पहुंची. जहां पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब भट्टी संचालक को शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान पारस पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम रायघटी कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है. वहीं, मौके से पुलिस ने दस लीटर तैयार कच्ची शराब भी बरामद की. इसके अलावा एक हजार लीटर लहन को नष्ट किया.
कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.