उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः 80 किलो गोमांस के साथ शख्स गिरफ्तार, भेजा जेल - लक्सर समाचार

लक्सर पुलिस ने 80 किलो गोमांस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जबकि एक शख्स भागने में कामयाब रहा. पुलिस के आरोपी को जेल भेज दिया है.

laksr
लक्सर

By

Published : Oct 14, 2021, 10:08 PM IST

लक्सरःहरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर से मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर गोमांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि साथी आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

शुक्रवार को लक्सर क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को 80 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं उसका साथी भागने में कामयाब रहा. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम ताहिर उर्फ कल्लू पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर है. वहीं, फरार आरोपी का नाम अनीश पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला दादा खान सुल्तानपुर है. आरोपी के कब्जे से कई हथियार भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिला युवक का शव, 10 दिनों से था लापता

लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details