लक्सर:नौकरी दिलाने पर लड़की से छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने वाले आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी के खिलाफ लड़की ने लक्सर कोवताली में तहरीर दी थी. मामला बीते शनिवार का है.
लड़की ने पुलिस को बताया था कि पड़ोसी गांव भिक्कमपुर के ग्राम प्रधान ने उसे नौकरी का लालच दिया था. इसके बाद आरोपी उसने होटल के एक कमरे में ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और तमंचे की नोक पर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. हालांकि लड़की वहां से जैसे-कैसे भाग आई.