लक्सर: दिल्ली और यूपी से बच्चा चोरी करने वाले शातिर चोर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार (Laksar police arrested child lifter) कर लिया है. आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चुराए गए दो बच्चे बरामद किए(Two children recovered from child thief) गए हैं. पूरे मामले का खुलासा हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने किया है. उन्होंने बताया लक्सर पुलिस ने पॉक्सो मामले में एक आरोपी मुश्ताक कादरी निवासी बदायूं की तलाश कर रही थी. पुलिस ने काफी भागदौड़ के बाद आरोपी को हरिद्वार स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार किया.
आरोपी के कब्जे से चाइल्ड हेल्पलाइन और प्रयास अनाथालय दिल्ली के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए. शक के आधार पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी ने बताया उसने विगत करीब 3 माह पहले कश्मीरी गेट दिल्ली रेलवे स्टेशन एक नवजात करीब साढ़े 9 महीने के बच्चे को ट्रेन से ही उसकी नानी रीता देवी को चकमा देकर चोरी कर लिया था. इसके अलावा एक और अन्य बच्चा चोरी किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों बच्चों को देहरादून क्षेत्र से बरामद कर लिया.