लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने एक शख्स को नाबालिग बच्ची को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप है कि साहिब उर्फ रजत, निवासी पथरी थाना, धनपुरा गांव नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर उससे शादी रचाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को लक्सर रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाबालिग बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की महिला ने खानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि बीती 27 फरवरी को उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गई है. किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. तहरीर मिलते ही खानपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी.
कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और उत्तराखंड सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों में बच्ची की तलाश की गई. बच्ची की फोन कॉल डिटेल्स निकलवाने पर पुलिस को पता चला कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और नाबालिग से शादी करना चाहता है. मुखबिर की सूचना पर खानपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बच्ची को भी बरामद कर लिया.
खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया बच्ची की अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े:Haridwar Police ने दो हाईटेक वाहन चोर किए गिरफ्तार, लॉक सिक्योरिटी को चुटकियों में करते थे अनलॉक
वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई निवासी एक महिला का चार माह पहले निकाह हुआ था. जिसके कुछ दिन बाद ही महिला लापता हो गई. महिला मुंबई के साकीनाका थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला की लोकेशन रुड़की और भगवानपुर स्थित एक फैक्ट्री में होने की मिली है. परिजनों को शक है कि मुंबई के ही एक उद्योगपति ने उसे गायब किया है. उद्योगपति की भगवानपुर क्षेत्र में फैक्ट्री है. परिजनों ने कोतवाली रुड़की पुलिस से महिला की तलाश में मदद मांगी है.
बता दें कि मुंबई के साकीनाका थाना क्षेत्र निवासी दो युवक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में पहुंचे. युवकों ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन का निकाह करीब चार माह पूर्व हुआ था, लेकिन कुछ दिनों से उनकी बहन गायब है. परिजनों ने मुंबई पुलिस से युवती का मोबाइल नंबर ट्रेस कराया तो पता चला कि रुड़की के ढंडेरा और भगवानपुर स्थित एक फैक्ट्री में लोकेशन आ रही है. इसके बाद ही वह बहन को तलाश करते हुए रुड़की तक आए हैं.
परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि मुंबई निवासी एक उद्योगपति ने करीब चार साल पूर्व भगवानपुर क्षेत्र में फैक्ट्री लगाई थी. बहन की शादी से पहले वह उसके संपर्क में रह चुका है. उन्हें शक है कि उद्योगपति ही उनकी बहन को अपने साथ लेकर रुड़की आया है. परिजनों ने बहन की तलाश करने में पुलिस की मदद मांगी है. सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है. साथ ही मुंबई पुलिस से मोबाइल नंबर की सीडीआर मांगी है. ताकि पुलिस को उसके बारे में सही जानकारी मिल सके.