उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने मर्डर और गोलीकांड का किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल - लक्सर न्यूज

लक्सर पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तमंचा और कारतूस के बरामद कर किया. आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है.

laksar
एसएसपी ने खुलासा किया

By

Published : Aug 4, 2020, 9:49 PM IST

रुड़की/लक्सर:सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है. खानपुर क्षेत्र में बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे युवक से तीन लाख रुपये लूटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि दानिश निवासी ग्राम रहीमपुर 3 अगस्त को घर से तीन लाख रुपये बैंक में कैश जमा कराने के लिए लक्सर जा रहा था. तभी नासिर ने मौका पाकर उसका गला रेता और 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. पुलिस की टीम ने हत्याकांड में शामिल आरोपी नासिर को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि उसने मृतक दानिश को एक जमीन दिखाई थी और उसका सौदा तय किया था. लेकिन सौदा रद्द होने पर दानिश वापस पैसे को बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी उसे घटना को अंजाम दिया.

दानिश हत्याकांड का खुलासा

पढ़ें:अलार्म बजने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, लक्सर केसुल्तानपुर चौकी के अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास हुए गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक गोलीकांड का आरोपी मोहित इस्माइलपुर थाना कोतवाली लक्सर का रहने वाला है. गोलीकांड की पीछे के कारण यह था कि आरोपी के साथ काम करने वाले सोनू उससे काफी समय से रुपए उधार लिए हुआ था, जिसकी वजह से कहासुनी होती थी. जब भी उसे पैसे देने को बोला जाता वह कोई ना कोई बहाना बना देता था. इसी बात से आजिज आकर हमारा झगड़ा हुआ. जिसमें सोनू को गोली लग गई.

सीमेंट फैक्ट्री के पास हुए गोलीकांड का आरोपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details