रुड़की/लक्सर:सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है. खानपुर क्षेत्र में बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे युवक से तीन लाख रुपये लूटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि दानिश निवासी ग्राम रहीमपुर 3 अगस्त को घर से तीन लाख रुपये बैंक में कैश जमा कराने के लिए लक्सर जा रहा था. तभी नासिर ने मौका पाकर उसका गला रेता और 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. पुलिस की टीम ने हत्याकांड में शामिल आरोपी नासिर को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि उसने मृतक दानिश को एक जमीन दिखाई थी और उसका सौदा तय किया था. लेकिन सौदा रद्द होने पर दानिश वापस पैसे को बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी उसे घटना को अंजाम दिया.