लक्सरःहरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 1 सितंबर को शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई है. शख्स ने एक युवक पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया.