उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: युवक के अपहरण मामले में फरार चल रही महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी - लक्सर अपहरण मामले में फरार महिला गिरफ्तार

28 साल के युवक के अपहरण मामले में लंबे समय से फरार चल रही महिला को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को उसके घर मुजफ्फरनगर जिले के झोंडपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 10:26 PM IST

लक्सर: युवक के अपहरण के केस में फरार चल महिला को लक्सर पुलिस गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला का नाम रुखसाना है जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के झोंडपुर गांव की रहने वाली है. पुलिस टीम ने 3 अक्टूबर को बुढ़ाना से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि बीती 26 मई को लक्सर कोतवाली में गढ़ी सांगीपुर गांव निवासी शहीद ने अपने 28 साल के बेटे सरफराज के अपहरण और छह लाख की फिरौती मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन पुलिस ने सरफराज को आरोपियों के कब्जे से सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें:पौड़ी में बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत, 35 अभी भी लापता

पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल तीसरी आरोपी महिला तब से ही फरार चल रही थी. आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम प्रयास कर रही थी, लेकिन वो लगातार पुलिक को चकमा दे रही थी, लेकिन 3 अक्टूबर को पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details