उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: मटर व्यापारी का वेश बनाकर पुलिस ने पकड़ा सालों से फरार सजायाफ्ता - लक्सर फरार हत्यारोपी गिरफ्तार समाचार

पुलिस ने हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी.

murder accused arrested laksar news , लक्सर फरार हत्यारोपी गिरफ्तार न्यूज
फरार आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 3, 2020, 8:57 PM IST

लक्सर:सोमवार को लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी.

हत्यारोपी जमानत पर बाहर आने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसके बाद कोर्ट ने कई बार आरोपी को पेश करने के आदेश भी जारी किए गये थे. आरोपी कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहा था. वहीं मुखबिर द्वारा लक्सर पुलिस को सूचना मिली की हत्यारोपी मटर की खेती का व्यवसाय कर रहा है.

फरार आरोपी गिरफ्तार.

मामले को गंभीरता से लेते हुए रायसी चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह मटर के व्यापारी के वेश में हत्यारोपी के ठिकाने पर पहुंचे. तीन-चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद हत्यारोपी को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें-लक्सर: तालाब खुदाई की आड़ में हो रहा अवैध खनन, ग्रामीणों में रोष

बता दें कि 1982 में हत्या के संबंध में एक मुकदमा थाना कोतवाली लक्सर में दर्ज हुआ था, जिसमें वेदपाल पुत्र अतर सिंह निवासी प्रतापपुर को हत्या के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. मामले में आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

वहीं कोतवाल वीरेंदर नेगी का कहना है की पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लगी रहती है. हत्यारोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details