उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार, दो आरोपी भी फरार - वारदात को अंजाम

हरिद्वार जिले के लक्सर में बीते दिनों हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हादसे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Laksar
Laksar

By

Published : Jul 19, 2022, 4:36 PM IST

लक्सर:कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर कुन्हारी गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. 22 वर्षीय गिरफ्तार चोर का नाम अकरम उर्फ भोलू है, जो सुल्तानपुर गांव का निवासी है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई आयरन कटर मशीन बरामद की है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इसके साथी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.

दरअसल, ठेकेदार छोटेलाल ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पिछले एक महीने से सुल्तानपुर कुन्हारी गांव में उसके द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है. 15 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने निर्माण स्थल पर बने टीन शेड को फाड़कर आयरन कटर मशीन, वाइब्रेटर मशीन और मजदूरों के 3 मोबाइल चोरी कर लिए. चोरी के खुलासे के लिए सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने 18 जुलाई की शाम मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर गांव से अकरम उर्फ भोलू नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-अल्मोड़ा: बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर 3500 रुपए की ठगी

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली और चोरी में अपने दो साथियों के शामिल होने की बात बताई. आरोपी ने बताया कि अहसान और जीशान नाम के दोनों साथियों के पास बाकी चोरी का सामान है, जबकि उसके पास से केवल आयरन कटर मशीन बरामद हुई है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों फरार दोनों आरोपी सुल्तानपुर गांव के निवासी है, जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details