लक्सर: नशे के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान (Laksar Kotwali Police launched checking campaign) चलाया. जिसके तहत लक्सर पुलिस अलग-अलग जगहों से अवैध शराब की बड़ी मात्रा के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी लक्सर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, 142 देसी शराब के पव्वे बरामद किए हैं.
बता दें कि हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव (Haridwar District Panchayat Election) के मद्देनजर लक्सर पुलिस सभी चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. गठित पुलिस टीमें संदिग्ध स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इस दौरान बुधवार को पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई.