उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक, अवैध शराब और चाकू के साथ पांच लोग गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - लक्सर नशे के खिलाफ अभियान

विधानसभा चुनाव को देखते हुए लक्सर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस क्रमी में कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

Laksar crime news
लक्सर नशे के खिलाफ अभियान

By

Published : Jan 18, 2022, 10:07 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने में जुटी है. इस क्रम में आज लक्सर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिनके पास से स्मैक, कच्ची व देसी शराब और चाकू बरामद किया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.

बता दें कि भीकमपुर चौकी क्षेत्र से पुलिस ने 48 पव्वे देसी शराब के साथ विपिन सिंह थाना कोतवाली सिविल लाइन को गिरफ्तार किया. वहीं, 8 लीटर कच्ची शराब के साथ बबलू निवासी ग्राम फतवा, थाना लक्सर को पकड़ा. इसी क्रम में अरुण निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.

वहीं, दीपचंद को 10 लीटर कच्ची शराब, चाकू के साथ निवासी कबूलपुरी रायघटी, थाना लक्सर को पकड़ा. जबकि सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर मुरसलीन निवासी ग्राम सुल्तानपुर को 7.07 ग्राम स्मैक और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया. लक्सर कोतवाली ने सोमबीर परशुराम निवासी ग्राम रामपुर रायघटी, कोतवाली लक्सर के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:चेकिंग के दौरान कार से बरामद किए सात लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब और नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब देसी, स्मैक और चाकू के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details