लक्सर:6 अगस्त को फाइनेंसर के साथ हुई लूटकांड का पथरी थाना पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इन आरोपियों के पास से 18,500 कैश, एक सैमसंग का टेबलेट, आधार कार्ड, आरसी की छाया प्रति और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
बता दे कि, 6 अगस्त को थाना पथरी क्षेत्र के कांठापीर के समीप फाइनेंसर सहदेव जब कलेक्शन करके लौट रहे थे, तब कुछ बदमाश उनका बैग छीन कर भाग गए. मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके आधार पर पुलिस लूट के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम बनाई थी.
आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया रही थी. वहीं, पीड़ित सहदेव ने पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उनसे बैग छीना था, उनको उन्होंने सुल्तानपुर क्षेत्र में गुर्जर बस्ती वाले रास्ते पर देखा है. जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई. पुलिस गुर्जर बस्ती वाले रास्ते में पहुंचकर चेकिंग करने लगी, तभी दो मोटरसाइकिलों पर 4 लोग आते दिखाई दिए, जिनको सहदेव ने पहचान लिया.