लक्सर:हरिद्वार जनपद में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गईं 10 बाइकों को बरामद किया है.
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने लक्सर-रुड़की हाईवे और कुआं खेड़ा चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के निकट चेकिंग अभियान चलाया था, तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों का रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन जैसे ही युवकों ने पुलिस को देखा, उन्होंने भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवको को अपनी गिरफ्त में ले लिया.