उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार - Laksar police arrested 2 thieves

10 stolen bikes recovered in Laksar लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 चोरों को चोरी की गईं 10 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2023, 5:26 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जनपद में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गईं 10 बाइकों को बरामद किया है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने लक्सर-रुड़की हाईवे और कुआं खेड़ा चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के निकट चेकिंग अभियान चलाया था, तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों का रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन जैसे ही युवकों ने पुलिस को देखा, उन्होंने भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवको को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

ये भी पढ़ें:यूट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने का लालच पड़ा भारी, गंवाए 4 लाख रुपए, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर और लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग बताया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. जिसमें से चार बाइकें लक्सर कोतवाली क्षेत्र से चुराई गई थी, जबकि अन्य बाइकें अलग-अलग स्थान से चोरी की गई थी. जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर कई अहम जानकारी मिली है. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:देहरादून ज्वैलरी लूटकांड: 20 करोड़ की डकैती का 'पायलट' अरेस्ट, मुठभेड़ में लगी गोली, अबतक 8 गिरफ्तारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details