उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 1700 लीटर लहन को किया नष्ट - लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए 38 लीटर कच्ची शराब जब्त की है और मौके से 1700 लीटर अवैध लहन

Laksar police action against illegal liquor
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 24, 2022, 6:16 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए 38 लीटर कच्ची शराब जब्त की है और मौके से 1700 लीटर अवैध लहन को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शराब बनाने की भट्टी को नष्ट करते हुए अन्य दूसरे उपकरण जब्त किए हैं. इस दौरान आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

बता दें लक्सर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डेरा कराल में नाले के किनारे झाड़ियों के बीच छिपकर दीपक शर्मा अवैध कच्ची शराब बना रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो दीपक झाड़ियों के बीच पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया.

पढ़ें: वन प्रभाग और एसओजी टीम ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, बावरिया गिरोह से संपर्क

पुलिस को मौके से 38 लीटर अवैध शराब और लहन बरामद हुई है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया फरार आरोपी दीपक शर्मा एवं आकाश के विरुद्ध संबंधी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details