नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में लक्सर की राखी ने दिखा जलवा. लक्सरःमध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित 5वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में लक्सर की राखी ने अपना जलवा दिखाया है. राखी ने अंडर 17 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर लक्सर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में राखी को सिल्वर मेडल मिला है.
दरअसल, लक्सर विकासखंड के ढ़ाढेकी गांव निवासी विक्रम सिंह की बेटी राखी किसान विद्यालय इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा है. बीते दिनों ही सुल्तानपुर के दुर्गा गढ़ में स्थित एमपी एकेडमी में नेशनल के लिए चयन प्रतियोगिता हुई थी. जिसमें राखी ने जीत हासिल की. इसके बाद उसका चयन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित अंडर 17 नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के लिए हो गया. जिसमें राखी ने दूसरा स्थान हासिल किया था.
ये भी पढ़ेंःपिरान कलियर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, दरगाह साबिर पाक में की चादर पोशी
ग्वालियर से सिल्वर मेडल जीतकर लौटी राखी ने बताया इस प्रतियोगिता में झारखंड, तमिलनाडु, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड समेत 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता. राखी अपनी इस सफलता के पीछे का श्रेय अपने माता पिता और अपने कोच अंकुर व सतीश को देती है.
राखी की सहपाठी भूमि और लता ने उसकी सफलता पर खुशी जताई है. राखी के भाई संजीव ने बताया कि एक बार उन्होंने अपनी बहन राखी को प्रतियोगिता में जाने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में उनके कोच सतीश ने उनका उत्साह बढ़ाया और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा. जिसके बाद वो प्रतियोगिता में गई और सिल्वर मेडल जीतकर आई.
ये भी पढ़ेंःखेल विभाग में प्रमोशन के बाद हुए ट्रांसफर से मचा 'हल्ला', सालों से सुगम में डटे अधिकारी चढ़ेंगे 'पहाड़'
वहीं, लकसर क्षेत्र के लोगों ने भी राखी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राखी ने लक्सर क्षेत्र के साथ ही गांव का नाम भी रोशन किया है. राखी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राखी बड़ी होकर पुलिस में सेवा करना चाहती है.