उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नसीरपुर कला गांव में लगा समस्याओं का अंबार, सड़क पर जलभराव से राहगीरों को हो रही परेशानी - Haridwar News

मुख्य मार्ग दुरुस्त न किए जाने से गड्ढों में पानी भरा रहता है जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रोड में जलभराव से लोग परेशान.

By

Published : May 17, 2019, 4:17 PM IST

लक्सर/ हरिद्वार: थाना पथरी क्षेत्र के नसीरपुर कला गांव में मुख्य मार्ग पर पानी भरा होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी होने से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं लोगों को मजबूरन दैनिक कार्यों के लिए इसी मार्ग से गुजरना पड़ रहा है.

गांव में लगा समस्याओं का अंबार.

गौर हो कि लोगों का कहना है कि ग्रांव में विकास कार्यों के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. इसके लिए लोगों ने प्रधान को जिम्मेदार बताया. लोगों का कहना है कि कई घरों में अभी तक शौचालय तक नहीं बने हुए हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ ग्रामीण जनता को नहीं मिल पा रहा है. वहीं गांव में नालियों और रोड की मरम्मत तक नहीं की गई है.

मुख्य मार्ग दुरुस्त न किए जाने से गड्ढों में पानी भरा रहता है जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा गांव के विकास और बेहतर सुविधाएं देने के लिए खाका खींचा गया तो गांव की समस्याएं दूर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details