उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः महिला ने शख्स पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - लक्सर समाचार

लक्सर की मुन्नी देवी ने श्यामलाल के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज कराया है. मुन्नी देवी ने 2014 में श्यामलाल से ही 1 लाख 20 हजार में रुपये जमीन खरीदी थी.

laksar
लक्सर

By

Published : Oct 3, 2021, 6:11 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढाढेकी निवासी मुन्नी देवी पत्नी जगदीश ने ओसपुर निवासी श्यामलाल पुत्र पीतांबर पर जमीन हड़पने और फर्जी कागज तैयार कर जमीन दान करने का आरोप लगाया है. मुन्नी देवी ने लक्सर कोतवाली में श्यामलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला 420, 323, 504 एवं 506 के तहत दर्ज कर लिया है.

लक्सर की मुन्नीदेवी का कहना है कि उसने 30 अगस्त 2014 श्यामलाल से 1 लाख 20 रुपये की कृषि जमीन खरीदी थी. उस दौरान जमीन मालिक श्यामलाल ने उसे जमीन का कब्जा और अधिकार दिए थे. लेकिन, बाद में साजिश कर श्यामलाल ने उसी भूमि को अपने भाई सुरजीत व अजीत निवासीगण नगला के साथ मिलकर अपने नाबालिग बेटे अमन कुमार के नाम दान पत्र के जरिए जमीन दान के रूप में कर दी.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

वहीं, मुन्नी देवी ने बताया कि जब वह 24 जनवरी 2021 को अपनी फसलों को देखने के लिए खेत पर पहुंचीं तो वहां मौजूद श्याम लाल व उसकी पत्नी सीमा देवी ने बताया कि यह जमीन अमन कुमार के नाम है.

इसके बाद मुन्नी देवी ने इसकी जानकारी रजिस्टार ऑफिस से निकाली तो पता चला कि फर्जी तरीके से दान पत्र तैयार कर जमीन अमन के नाम की गई है. इसके बाद मुन्नी देवी ने सीओ लक्सर को श्याम लाल के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने धारा 420, 323, 504 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details