लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढाढेकी निवासी मुन्नी देवी पत्नी जगदीश ने ओसपुर निवासी श्यामलाल पुत्र पीतांबर पर जमीन हड़पने और फर्जी कागज तैयार कर जमीन दान करने का आरोप लगाया है. मुन्नी देवी ने लक्सर कोतवाली में श्यामलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला 420, 323, 504 एवं 506 के तहत दर्ज कर लिया है.
लक्सर की मुन्नीदेवी का कहना है कि उसने 30 अगस्त 2014 श्यामलाल से 1 लाख 20 रुपये की कृषि जमीन खरीदी थी. उस दौरान जमीन मालिक श्यामलाल ने उसे जमीन का कब्जा और अधिकार दिए थे. लेकिन, बाद में साजिश कर श्यामलाल ने उसी भूमि को अपने भाई सुरजीत व अजीत निवासीगण नगला के साथ मिलकर अपने नाबालिग बेटे अमन कुमार के नाम दान पत्र के जरिए जमीन दान के रूप में कर दी.