लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सरनगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग और सभासद रतेंद्र तिवारी के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तरफ सभासद रतेंद्र तिवारी पालिका की ओर से जारी विकास कार्यों के टेंडर को लेकर कई आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से अध्यक्ष गर्ग भी उन्हें उनकी भाषा में जवाब देते नजर आ रहे हैं. वहीं, सभासद कई बार तैश में आते भी दिख रहे हैं और टेंडर में गड़बड़ी करने समेत अन्य आरोप लगा रहे हैं. उधर, बहस का वीडियो सामने आने के बाद दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी है.
बताया जा रहा है कि पालिका प्रशासन ने लक्सर नगर में 2 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यों करने के लिए टेंडर निकाला था. कई ठेकेदारों ने टेंडर डाले थे. जब टेंडर खोला गया तो सभासद और उसके पक्ष के कुछ लोग भड़क गए. साथ ही टेंडर में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए. जिस पर जमकर बहस भी हुई. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने अपनी बात रखी है.
पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कही ये बातः अमरीश गर्ग का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया सार्वजनिक रूप से ओपन की गई है. सबके सामने पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ यह पूरी प्रक्रिया निपटाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद रतेंद्र तिवारी अपने निजी स्वार्थ के चलते उन्हें निशाना बना रहे हैं. साथ ही उन पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेंडर के दौरान सभासद को बोलने या किसी प्रकार के हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ेंःलक्सर नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद के बीच तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल