उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सभासद ने लगाए टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप, दी पालिका की तालाबंदी की चेतावनी - Laksar councilor neetu rani

लक्सर के वार्ड-2 की सभासद नीतू रानी और उनके पति कुलदीप वाल्मीकि मोनू ने नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाए हैं. साथ ही चहेते ठेकेदारों ने बिना टेंडर के ही लाखों के निर्माण कार्य एडवांस में कराने का भी आरोप लगाया है.

Laksar municipality
Laksar municipality

By

Published : Sep 11, 2021, 4:58 PM IST

लक्सर:नगर पालिका में मचे घमासान के बीच पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. कूड़े की रिसाइकिलिंग में लाखों के गोलमाल के बाद अब सभासद ने टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाए हैं और चहेते ठेकेदारों ने बिना टेंडर के ही लाखों के निर्माण कार्य एडवांस में कराने का आरोप लगाया है. सभासद ने ईओ को शिकायत करते हुए सोमवार तक कार्रवाई नहीं होने पर पालिका कार्यालय की तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.

बता दें, लक्सर के वॉर्ड-2 की सभासद नीतू रानी और उनके पति कुलदीप वाल्मीकि मोनू ने पालिका के ईओ को पत्र भेजा है, जिसमें बताया है कि पालिका में गुपचुप टेंडर की प्रक्रिया अपनाकर चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. चहेते ठेकेदारों से बिना किसी टेंडर के ही लाखों की लागत से निर्माण कार्य करा लिए गए. बाद में टेंडर की प्रक्रिया के नाम पर औपचारिकता की जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका के पुराने भवन को भी एक चहेते ठेकेदार से मिलीभगत कर इसी प्रकार ध्वस्त कराया गया. इसके बाद पुराने भवन से निकले मलबे और ईटों को इसी ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने के लिए दे दिया गया.

पढ़ें- बंशीधर भगत का कांग्रेस पर आरोप, बोले- परिवर्तन यात्रा में आए थे भाड़े के लोग

सभासद नीतू रानी ने कहा कि इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. नीतू रानी ने नगर पालिका के ईओ से इस संबंध में कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने सोमवार तक कार्रवाई नहीं होने पर सभासदों के साथ मिलकर नगर पालिका कार्यालय की तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details